Hemvati Nandan Bahuguna stamp

बहुगुणा पर प्रधानमंत्री ने स्‍मारक डाक टिकट जारी किया

The Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing at the release of a commemorative postage stamp on the former Chief Minister of Uttar Pradesh, Late Shri Hemvati Nandan Bahuguna, in New Delhi on April 25, 2018.

उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री स्‍वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बुद्धवार को एक स्‍मारक डाक टिकट जारी किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने बहुगुणा को लोकतांत्रिक मूल्‍यों के लिए एक प्रतिबद्ध नेता के रूप में याद किया।

उन्‍होंने कहा कि बहुगुणा महात्‍मा गांधी, आचार्य विनोबा भावे, आचार्य नरेंद्र देव, राम मनोहर लोहिया और चन्‍द्रशेखर आजाद जैसे अलग – अलग नेताओं से प्रेरित थे।

प्रधानमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में तथा पहाडी इलाकों के विकास में बहुगुणा के योगदान की विस्‍तार से चर्चा की।

इस अवसर पर केंद्रीय संचार राज्‍य मंत्री मनोज सिन्‍हा उपस्थित थे। विजय बहुगुणा और डॉ. रीता बहुगुणा समेत बहुगुणा के परिवार के अन्‍य सदस्‍य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।