प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि केवल एम वेंकैया नायडु के प्रयासों के फलस्वरूप ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अस्तित्व में आई।
नायडु स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमण्डल में ग्रामीण विकास मंत्री थे।
प्रधानमंत्री रविवार को एम वेंकैया नायडु के उपराष्ट्रपति पद पर एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित पुस्तक-“मूविंग ऑन, मूविंग फॉरवर्ड : ए ईयर इन ऑफिस” के विमोचन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने उपराष्ट्रपति को पुस्तक की पहली प्रति भी प्रस्तुत की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि एम वेंकैया नायडु दिल से एक किसान हैं और किसानों एवं कृषि के कल्याण को लेकर भावुक हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सराहनीय है कि उपराष्ट्रपति ने अपने कार्यकाल के प्रथम वर्ष के बारे में एक प्रकार का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया है।
Follow @JansamacharNews