Priyadarshan

प्रियदर्शन करेंगे 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की जूरी की अध्यक्षता

तिरुवनंतपुरम, 9 मार्च | प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की जूरी की अध्यक्षता करेंगे। फिल्म उद्योग के सूत्रों ने आईएएनएस को यह जानकारी दी। प्रियदर्शन ने कहा कि यह पहली बार है जब उन्हें यह सम्मान मिला है।

फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन (60) ने कहा, “मैं इसे लेकर उत्साहित और खुश हूं और यह मेरे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी होगी। मैं अपना बेहतरीन प्रदर्शन करूंगा।”

आईएएनएस ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

प्रियदर्शन ने कहा कि वह इस कार्य को लेकर आश्वस्त हैं, क्योंकि वह फिल्म उद्योग में बीते 35 सालों से हैं। उन्होंने कई भाषाओं में 91 फिल्मों का निर्देशन किया है।

प्रियदर्शन को 2007 में ‘कांचीवरम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का सम्मान मिल चुका है। इसके अलावा उनकी 1996 में मलयालम फिल्म ‘कालापानी’ को तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुके हैं। इसमें सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन (सबू सिरिल), सर्वश्रेष्ठ विशेष प्रभाव (एस.टी. वेंकी), सर्वश्रेष्ठ छायांकन (संतोष सिवन) के पुरस्कार शामिल हैं।    –आईएएनएस

(फाइल फोटो)