Prominent leaders of Sikh community join BJP

सिख समुदाय के प्रमुख नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

नई दिल्ली, 27 अप्रैल। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्यों और सिख समुदाय के प्रमुख नेताओं सहित लगभग 1,000 से अधिक प्रतिष्ठित हस्तियों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी उपस्थित थे।

नड्डा ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्यों का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सिख समुदाय के प्रति सदैव विशेष लगाव रहा है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी को पंजाब से विशेष लगाव है। बहुत लंबे समय से ये मांग की जाती थी कि एफसीआरए कानून में संशोधन हो और श्री तख़्त हरमंदिर साहिब के लिए विश्व भर से लोगों को सहयोग करने का मौका मिले लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों ने ऐसे महत्वपूर्ण कार्य करने को वरीयता नहीं दी।

नड्डा ने आगे कहा कि मोदी जी ने एफसीआरए में संशोधन कर दुनिया भर के श्रद्धालुओं के लिए हरमंदिर साहिब को अपना सहयोग देने का रास्ता आसान किया। इसी तरह से लंगर पर कोई टैक्स न लगाने का फैसला भी मोदी सरकार सरकार ने किया।

उन्होंने कहा कि देश में विभाजन के बाद, जिस गुरुद्वारे में हमारी आस्था है उस पवित्र श्री करतारपुर साहिब के दर्शन भी मुश्किल हो गए थे। 70 वर्षों तक इस मुद्दे को हल नहीं किया जा सका था। प्रधानमंत्री जी ने करतारपुर कॉरिडोर का रास्ता साफ किया और आज हमारे सिख भाई वहां आसानी से जाकर मत्था टेक सकते हैं। 350वें गुरु पर्व मनाने को भी माननीय प्रधानमंत्री ने प्रमुखता से आगे बढ़ाया।