नई दिल्ली, 20 जनवरी | ऑल इंडिया मजिलस ए इतेहदुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को कहा कि तमिलनाडु में जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध के खिलाफ जारी प्रदर्शन हिंदुत्ववादी ताकतों के लिए एक सबक है। ओवैसी ने एक ट्वीट में कहा, “जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध के खिलाफ जारी प्रदर्शन हिंदुत्ववादी ताकतों के लिए सबक है।”
उन्होंने राज्य में इस परंपरागत खेल पर प्रतिबंध के खिलाफ जारी प्रदर्शन को समान नागरिक संहिता से जोड़ा और कहा कि इसे लोगों पर थोपा नहीं जा सकता।
उन्होंने लिखा, “इस राष्ट्र में एक संस्कृति नहीं है, हम सभी उत्सवों को मनाते हैं।”
उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय ने साल 2014 में बैलों को काबू करने के पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस प्रतिबंध को हटाने के लिए तमिलनाडु ने शीर्ष अदालत में एक याचिका दायर की थी, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया। इसके बाद से राज्य में हजारों लोग जल्लीकट्टू पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews