A bus sent ablaze

मणिपुर : प्रदर्शनकारियों ने 22 वाहनों को फूंका, कर्फ्यू लगा

इंफाल, 18 दिसम्बर | मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में रविवार को नागा समूहों द्वारा लगाई गई आर्थिक नाकेबंदी के खिलाफ विरोध कर रहे निवासियों ने कुछ जगहों पर कम से कम 22 कारों, बसों और अन्य वाहनों को आग लगा दी। यहां एक आतंकी हमले के बाद कर्फ्यू लगाना पड़ा। आगजनी करने वालों ने वाहनों के चालकों और यात्रियों को निशाना नहीं बनाया। दमकल गाड़ियों के मौके पर नहीं पहुंच पाने से वाहनों को नहीं बचाया जा सका।

हथियारों से लैस पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान हिंसा वाले इलाकों में गश्त कर रहे हैं। पुलिस ने अनियंत्रित भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया।

नाकेबंदी को लेकर लोगों की नाराजगी जाहिर करते हुए सामाजिक कायकर्ता ए राजन ने कहा, “चूंकि केंद्र सरकार यूनाइटेड नागा काउंसिल (यूएनसी) को पाल पोस रही है और आतंक वादी संगठन इसे मजबूत कर रहे हैं, इससे स्थिति दिन प्रति दिन बदतर होती जा रही है। केंद्र मणिपुर में एक नवंबर से अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकाबंदी को लेकर मूकदर्शक बना हुआ है।”

पूर्वी इंफाल के एक इलाके में रविवार को कुकी बहुल बोंगयांग गांव में आदिवासी आतंकियों ने गोलीबारी कर दहशत फैला दी। रविवार की वजह से लोग गिरजाघर के अंदर थे। इस वजह से कोई हताहत नहीं हुआ। इसके बाद प्रशासन ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया।

–आईएएनएस