pulses

बेचने के लिए राज्यों को 29,000 टन से अधिक दालें आवंटित

नई दिल्ली, 3 अगस्त (जस)| सरकार ने बफर स्टॉक के लिए 30,000 मीट्रिक टन और दालों का आयात करने का निर्णय लिया है, जिसमें 20,000 मीट्रिक टन तूर (अरहर) और 10,000 मीट्रिक टन उड़द दालें शामिल होंगी। केंद्रीय उपभोक्‍ता मामलों के सचिव श्री हेम पांडे की अध्‍यक्षता में आज यहां हुई मूल्‍य स्‍थि‍रीकरण कोष की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। इस बैठक में खरीदारी और बफर स्‍टॉक से दालों के वितरण की समीक्षा की गई।

अब तक सरकारी एजेंसियों ने घरेलू बाजार एवं किसानों से तकरीबन 1,19,572 मीट्रिक टन दालों की खरीदारी की है और आयात के लिए 56,000 मीट्रिक टन दालों हेतु अनुबंध किए गए हैं। इस तरह बफर स्‍टॉक में 1,75,572 मीट्रिक टन दालें उपलब्‍ध हैं।

उपभोक्‍ता मामलों के विभाग ने वितरण के लिए बफर स्‍टॉक से अरहर एवं उड़द दालों के उठाव हेतु राज्‍यों से बार-बार अनुरोध किया है, जिसका वितरण 120 रुपये प्रति किलो से ज्‍यादा दर पर नहीं किया जा सकेगा। ये दालें राज्‍यों को मुहैया कराई जाती हैं। अरहर 67 रुपये प्रति किलो की दर से और उड़द 82 रुपये प्रति किलो की दर से राज्‍यों को मुहैया कराई जाती हैं। राज्‍य सरकारों के अनुरोध पर 29,000 से अधिक मीट्रिक टन दालें राज्‍यों को आवंटित की गई हैं, लेकिन केवल तीन राज्‍यों ने ही थोड़ी मात्रा में दालों का उठाव किया है। दालों के राज्‍यवार आवंटन और उठाव का ब्‍यौरा नीचे दिया गया है:-                                        ( 01.08.2016 को स्थिति)

क.    राज्‍य/केंद्र शासित प्रदेश आवंटन उठाव
1 छत्‍तीसगढ़ 1064.083
2 महाराष्‍ट्र 4352.286
3 बिहार 5995.325
4 अंडमान एवं निकोबार 559.344
5 आंध्र प्रदेश 4426.519 2221.741
6 तमिलनाडु 4090.847 500
7 तेलंगाना 3958.665 1999.365
8 मध्‍य प्रदेश 1674.02
9 राजस्‍थान (कुल मांग) 1000
10 गुजरात 1306.162
11           कर्नाटक 705.093
कुल 29132.34 4721.106
ख.     दिल्‍ली आवंटन उठाव
1 केंद्रीय भंडार 400 200
2. सफल 300 100
3. एनसीसीएफ 100
कुल 800 300

 ***