पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में Pulwama martyr शहीद जीतराम के पार्थिव शरीर का शनिवार को पूर्ण सैनिक सम्मान के साथ भरतपुर जिले में उनके पैतृक गांव सुन्दरावली में अन्तिम संस्कार किया गया।
Pulwama martyr शहीद के छोटे भाई विक्रम सिंह ने मुखाग्नि दी।
पुलवामा शहीद जीतराम अमर रहे, जब तक सूरज चॉंद रहेगा, जीतराम तेरा नाम रहेगा, भारत माता की जय के नारों के बीच भारी गमनीन माहौल में तिरंगे में लिपटे शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किये गये।
मंत्रियों, नेताओं, अधिकारियों व बडी संख्या में ग्रामीणों ने ने पुष्पांजलि अर्पित की। पुलिस, सीआरपीएफ व अन्य सैन्य बलोें के जवानों ने हवाई फायरिंग कर सलामी दी।
शहीद वीरांगना सुन्दरी, शहीद के पिताजी राधेश्याम, चाचा पूरनसिंह ने शहादत पर गर्व जताया है। शहीद अपने पीछे 2 मासूम बेटियॉं भी छोड़ गए है।
पुलवामा शहीद Pulwama martyr का पार्थिव शरीर सुन्दरावली पहुंचने पर माहौल गमनीन हो गया। आसपास के दर्जनों गॉंवों में चूल्हे नहीं जले।
भरतपुर शहर समेत कई शहरों, कस्बों, गांवों में व्यापारियों ने स्वेच्छा से बाजार बन्द रखे।
राज्य सरकार द्वारा पूर्व की भांति शहीद परिवार के एक आश्रित को सरकारी नौकरी, बच्चों को पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति तथा माता-पिता को 3 लाख रुपये की सावधि जमा भी देय होगी।
परिवार के सदस्य को कृषि भूमि पर आउट ऑफ टर्न आधार पर बिजली कनेक्शन, शहीद की पत्नी एवं आश्रित बच्चों और शहीद के माता-पिता को राजस्थान रोड़वेज की डीलक्स एवं साधारण बसों में निःशुल्क यात्रा के लिए पास सुविधा तथा एक विद्यालय, अस्पताल अथवा अन्य सार्वजनिक स्थान का नामकरण शहीद के नाम पर किए जाना भी शामिल है।