चंडीगढ़, 11 मार्च | पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद रविवार को राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे देंगे। शिरोमणि अकाली दल अपनी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के साथ पंजाब में 10 सालों से सत्ता में था। विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 117 सीटों के लिए हुई मतगणना में पार्टी तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
कांग्रेस ने शनिवार दोपहर बाद तक 18 सीटों पर जीत दर्ज करने के साथ ही 61 सीटों पर आगे चल रही है।
आम आदमी पार्टी (आप) ने सात सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 13 अन्य पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि अकाली दल ने सिर्फ एक सीट जीत पाया है और 12 पर आगे चल रहा है।
मुक्तसर जिले के बादल गांव में देश के सबसे उम्रदराज मुख्यमंत्री बादल (89) ने कहा, “मैं रविवार को चंडीगढ़ जाऊंगा और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दूंगा।”
बादल ने कहा, “मैं पंजाब के लोगों का उनकी सेवा का मुझे अवसर प्रदान करने के लिए आभारी हूं। मैं पूरी तरह सभी चीजों से संतुष्ट हूं, जो मैं करने में सक्षम था। मैं अपनी गलतियों के लिए लोगों से क्षमा मांगूगा।”
उन्होंने कहा कि अकाली दल की हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews