चंडीगढ़, 10 अगस्त | पंजाब पुलिस ने होशियारपुर जिले में एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर बुधवार को तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके ठिकानों से तीन पिस्तौलें, गोला बारूद और 15 बुलेट प्रूफ जैकेट्स भी बरामद किए हैं।
फाइल फोटो : पंजाब पुलिस। आईएएनएस
सभी संदिग्ध अलगाववादी ‘खालिस्तान आंदोलन’ से जुड़े चरमपंथी संगठन ‘खालिस्तान लिबरेशन फोर्स’ (केएलएफ) से संबंधित हैं।
केएलएफ एक खालसा समूह है, जो पंजाब में अलग सिख राज्य ‘खालिस्तान ‘ के निर्माण के उद्देश्य से 1987 में अस्तित्व में आया था।
इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews