राजकोट, 16 अप्रैल। केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पुरूषोत्तम रूपाला ने राजकोट लोकसभा सीट के लिए आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।
उन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया और प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया तब भी क्षत्रिय समाज ने अपना विरोध जारी रखा है। रूपाला के दादा इंदिरा गांधी सरकार में केंद्रीय मंत्री थे।
नामांकन पत्र दाखिल करने जाने से पहले उन्होंने आज सुबह राजकोट के याग्निक रोड स्थित जागनाथ महादेव के दर्शन किए और पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौजूदगी में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया।
इसके बाद रूपाला एक खुली जीप में रोड शो करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जिला कलेक्टर को नामांकन पत्र सौंपा।
उनके साथ विजय रूपाणी, कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल वजुभाई वाला, सांसद रामभाई मोकारिया, विधायक रमेश तिलाला, दर्शिताबेन शाह, राजकोट शहर अध्यक्ष मुकेश दोशी और प्रदेश उपाध्यक्ष भरत बोगरा समेत कई नेता मौजूद थे।
खासबात यह है कि रूपाला द्वारा माफ़ी माँग लेने के बाद भी गुजरात का क्षत्रिय समुदाय बीजेपी आलाकमान से रूपाला का टिकट रद्द करने की मांग कर रहा है।
दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने लोगों से रूपाला को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है।