जामनगर, 02 मई। राजकोट लोकसभा सीट से उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला प्रधानमंत्री की सभाओं में कहीं दिखाई नहीं दिए जबकि नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात का दौरा किया और बनासकांठा और साबरकांठा में सभाओं को संबोधित किया।
गुजराती मीडिया में आई ख़बरों में कहागया है कि मोदी ने चार जनसभाओं, आणंद, सुरेंद्रनगर, जूनागढ़ और जामनगर में बीजेपी का प्रचार किया किन्तु राजकोट लोकसभा सीट से उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला पिछली तीन सार्वजनिक सभाओं में मोदी के साथ मंच पर नजर नहीं आए।
गौर करने की बात है कि एक महीने पहले रूपाला के बयान से आज भी गुजरात का क्षत्रिय समुदाय नाराज है , लेकिन बीजेपी और रूपाला समर्थक नेताओं ने इसे नजरअंदाज करने का फैसला किया। तब से, क्षत्रिय समुदाय सुरेंद्रनगर और जूनागढ़ के लिए मोदी की रैलियों के साथ विभिन्न रूपों में आगे बढ़ रहा है।
राजनीति के जानकारों और चुनाव विशेषज्ञों का कहना है कि क्षत्रिय समाज के आंदोलन से गुजरात की लगभग हर लोकसभा सीट पर बीजेपी को नुकसान होने की आशंका है।
Follow @JansamacharNews