भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने पूर्वीनौसेना कमान (Eastern Naval Command ) के आईएनएस विश्वकर्मा (INS Vishwakarma) में कोरोना प्रभावित देशों से लाए गए भारतीय नागरिकों के लिए क्वॉरन्टाइन कैंप ( Quarantine Camp ) की स्थापना की है।
इस क्वॉरन्टाइन कैंप ( Quarantine Camp ) में 200 व्यक्तियों को रखा जा सकता है और यह क्वॉरन्टाइन कैंप ( Quarantine Camp ) सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त है।
क्वॉरन्टाइन कैंप ( Quarantine Camp ) में विदेशों से लाए गए भारतीय नागरिकों (Indian nationals) की कड़ी निगरानी की जाएगी, ताकि एक-दूसरे से आवश्यक दूरी बनाए रखने के प्रयास को सुनिश्चित किया जा सके।
यह निगरानी नौसेना कर्मियों तथा ईएनसी के चिकित्साकर्मियों की एक टीम द्वारा की जाएगी और इसे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुरूप किया जाएगा।
सावधानी उपाय के तहत विदेशों से लाए गए भारतीय नागरिकों को 14 दिनों तक क्वॉरन्टाइन कैंप ( Quarantine Camp ) में रखा जाएगा।
ईएनसी राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों तथा जिला प्रशासन के साथ सक्रियता से समन्वय कर रहा है ताकि विदेशों से लाए गए सभी लोगों को पर्याप्त रोकथाम व देखभाल उपलब्ध कराई जा सके और इस प्रकार वायरस के प्रसार को रोका जा सके।
भारत सरकार कोविड-19 महामारी की चुनौतियों और खतरे का सामना करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।
नौसेना ने कहा है कि देशवासियों की सक्रिय भागीदारी से हम वायरस के प्रसार को रोकने में सक्षम होंगे।
Follow @JansamacharNews