विख्यात कार्टूनिस्ट (cartoonist) आर. के. लक्ष्मण (R K Laxman) द्वारा किये गए आर्ट वर्क पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी का 13 जुलाई से बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स (Brussels) में शुभारंभ हुआ ।
ब्रुसेल्स (cartoonist) में प्रदर्शनी के आयोजक राजस्थान मूल के मुम्बई निवासी जाने माने लेखक डॉ. धर्मेन्द्र भंडारी (Dharmendra Bhandari) है।
उन्होंने बताया कि ब्रुसेल्स व भारतीय दूतावास तथा बैंक ऑफ बड़ौदा, ब्रुसेल्स के सहयोग से आयोजित इस प्रदर्शनी में कार्टूनिस्ट स्व. आर. के. लक्ष्मण (R K Laxman) द्वारा ब्रुसेल्स पर किये गए आर्ट वर्क को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है।
शुभारंभ अवसर पर ब्रुसेल्स व भारतीय दूतावास तथा बैंक ऑफ बड़ौदा, ब्रुसेल्स के वरिष्ठ प्रतिनिधि मौजूद थे।
इस मौके पर डॉ. धर्मेन्द्र भंडारी ने आर के लक्ष्मण (R K Laxman) के जीवन, व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि आर के लक्ष्मण (R K Laxman) की कालजयी एवं सृजनात्मक कृतियां पूरे विश्व मे नए कार्टूनिस्टों के लिए प्रेरणास्रोत व पथ प्रदर्शन का काम कर रही हैं।
उनका पूरा नाम रासीपुरम कृष्णस्वामी अय्यर लक्ष्मण था। वे लोकप्रिय कार्टूनिस्ट, चित्रकार और हास्य कलाकार थे।
वह अपनी रचना द कॉमन मैन और टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित होने वाली अपनी दैनिक कार्टून स्ट्रिप के लिए जाने जाते थे, जिसकी जिसकी शुरुआत 1951 में हुई थी।
उनका जन्म 24 अक्टूबर 1921 को मैसूरु में हुआ और 26 जनवरी 2015 को पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र में उन्होंने अंतिम सांस ली।
आर के लक्ष्मण (R K Laxman) को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण और पद्म भूषण से भी अलंकृत किया गया था।
उन्हें मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।