Rahul Gandhi citizenship

राहुल गांधी को बताना होगा कि वह भारत के नागरिक हैं या ब्रिटेन के?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को यह साफ साफ बताना होगा कि वह भारत के नागरिक हैं या ब्रिटेन के? इस बारे में राहुल को तथ्य गृह मंत्रालय के समक्ष पेश करना होगा।

गृह मंत्रालय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी   से उनकी अपनी नागरिकता Rahul Gandhi citizenship  स्पष्ट करने के लिए कहा है।

गृह मंत्रालय को प्राप्त एक दस्तावेज में कहा गया है कि राहुल ने 14-15 साल पहले ब्रिटेन सरकार को दिये गये एक दस्तावेज में अपने आपको ब्रिटिश नागरिक बताया था।

गृह मंत्रालय ने 30 अप्रैल को राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर एक शिकायत पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनकी नागरिकता Rahul Gandhi citizenship  के बारे में नोटिस जारी किया है।

मंत्रालय ने राहुल गांधी को इस मामले में तथ्यात्मक स्थिति सूचित करने के लिए कहा है।

नोटिस का जवाब देने के लिए राहुल गांधी को 15 दिन का समय दिया है।

अपने प्रतिवेदन में सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि 2003 में बैकॉप्स लिमिटेड नामक कंपनी यूनाइटेड किंगडम में पंजीकृत थी और राहुल गांधी  इसके निदेशक और सचिवों में से एक थे।

स्वामी के अनुसार 2005 और 2006 में दायर कंपनी के वार्षिक रिटर्न में राहुल गांधी ने अपनी राष्ट्रीयता को ब्रिटिश घोषित किया था और 2009 में कंपनी के विघटन आवेदन में भी गांधी ने नागरिकता citizenship ब्रिटिश बताई थी।