राहुल गाँधी ने झारखंड में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपने जो सरकार चुनी थी, उसे BJP ने चोरी करने की कोशिश की। लेकिन हम उनकी साजिश के खिलाफ खड़े हो गए।
उन्होंने कहा लड़ाई विचारधारा की है। उनके पास धन है, सारी एजेंसियां हैं। हम BJP से डरने वाले नहीं हैं। अन्याय के खिलाफ जारी महासंग्राम में आप सभी न्याय योद्धाओं का साथ हमें शक्ति दे रहा है।
राहुल ने झारखंड की जनता को बधाई देते हुए कहा कि आपने अपनी सरकार बचाई है ।
कांग्रेस नेता ने कहा आज हिन्दुस्तान में करोड़ों लोगों के साथ ‘अन्याय’ हो रहा है। आज के हिन्दुस्तान में युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता, क्योंकि नरेंद्र मोदी जी ने नोटबंदी और GST लागू कर, छोटे व्यापारियों को खत्म कर दिया है। इसलिए हम इस यात्रा में आपसे आर्थिक और सामाजिक न्याय पर बात करने आए हैं।
झारखण्ड में प्रवेश से पहले राहुल गाँधी ने कहा “मैं पश्चिम बंगाल की जनता, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और अधीर रंजन जी का धन्यवाद करना चाहता हूं।
आपने इस यात्रा को सफल बनाने के लिए इसे इतनी शक्ति और मोहब्बत दी। ”
आज ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ ने पश्चिम बंगाल से झारखंड में प्रवेश किया। इस मौके पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष Adhir Ranjan Chowdhury ने झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष Rajesh Thakur को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा।
Follow @JansamacharNews