lनई दिल्ली, 08 अप्रैल। oksabha Election 2024 : शहडोल में एक चुनाव सभा में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी का एक नेता आदिवासी के ऊपर पेशाब कर रहा था और ये लोग उसका वीडियो बनाकर उसे वायरल कर रहे हैं। ये इनकी विचारधारा है, ये इनकी सोच है।
उन्होंने कहा कि अमीर परिवार के बच्चे रोजगार पाने से पहले किसी बड़ी कंपनी में जाकर अप्रेंटिसशिप करते हैं, ट्रेनिंग करते हैं। इसलिए हमने कांग्रेस के मैनिफेस्टो में लिख दिया है- हम देश के सभी युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देंगे। इस एक साल की ट्रेनिंग के दौरान उन्हें 1 लाख रुपए की सैलरी भी मिलेगी।
कांग्रेस नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने चंद अरबपतियों के 16 लाख करोड़ रुपए एक झटके में माफ कर दिये। इतने पैसों से MGNREGA जैसी क्रांतिकारी योजना 24 साल तक चलाई जा सकती थी।
उन्होंने कहा कि जो लोग पूछते हैं कांग्रेस की योजनाओं के लिए पैसे कहां से आएंगे, वो इन आंकड़ों को आपसे छिपाते हैं। ‘मित्रों पर मेहरबानी’ बहुत हुई, अब सरकार का खज़ाना आम आदमी के लिए खोलने का वक्त है।
राहुल ने कहा “हम हर वर्ग को न्याय दिलाने की ओर आगे बढ़ रहे हैं। अन्याय के खिलाफ न्याय की जीत ही हमारा लक्ष्य है। ”
Follow @JansamacharNews