नगरकर्नूल, तेलंगाना, 05 मई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना में एक चुनाव की रैली में कहा कि बीजेपी सिर्फ 2-3% लोगों की पार्टी है।
उन्होंने तंज करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल में सिर्फ 22-25 लोगों को काम दिया। नरेंद्र मोदी ने अडानी जैसे 22-25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया।
राहुल गांधी ने कहा कि देश के बंदरगाह, हवाईअड्डे, इन्फ्रास्ट्रक्चर, डिफेंस सेक्टर.. छोटे अडानी को तीन साल दिए, लेकिन किसानों-मजदूरों के कर्ज का एक भी पैसा माफ नहीं किया गया।
उन्होंने तेलंगाना की कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने गरीबों के लिए बहुत काम किया है। तेलंगाना में युवाओं को 30 हजार नौकरियां दी गई, 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा किया गया, महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा, 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर और 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जारही है।
राहुल ने कहा कि तेलंगाना के दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों की सही भागीदारी के लिए हमने यहां जातिगत जनगणना लागू की है। इसी तरह हम पूरे देश में जातिगत जनगणना करवाने जा रहे हैं।
📍
Follow @JansamacharNews