Rahul said, will give statehood status to Jammu and Kashmir

राहुल ने कहा, जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड का दर्जा दिलाएंगे

अनंतनाग , 04 सितम्बर। नेता विपक्ष राहुल गाँधी ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में कहा “हमारा वादा है कि हम जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड का दर्जा दिलाएंगे।”हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार किसी राज्य का statehood छीन कर उसे Union Territory बनाया गया है।

राहुल ने जनसभा में कहा “नरेंद्र मोदी और BJP ने जम्मू-कश्मीर के साथ विश्वासघात किया है, उनसे झूठे वादे किए हैं। BJP ने स्टेटहुड का दर्जा छीनकर जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों पर हमला किया है।”

विपक्ष के नेता ने कहा “मैं अपने कश्मीरी पंडित भाइयों से कहना चाहता हूं कि BJP ने आपका फायदा उठाया है, आपकी मदद नहीं की है। हम आपके साथ खड़े हैं और हमारी सरकार आएगी तो आपको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे।

कांग्रेस नेता ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर को बाहर से ‘राजतंत्र’ द्वारा चलाया जा रहा है, यहां का धन, अवसर, रोज़गार कश्मीरियों को नहीं, बाहर वालों को दिया जा रहा है – हम ये बिलकुल नहीं होने देंगे!

राहुल ने कहा जम्मू-कश्मीर में INDIA जनबन्धन की सरकार आ रही है – हम सड़क से assembly और assembly से संसद तक राज्यत्व की मांग पूरे ज़ोर से उठाएंगे।

उन्होंने रामबन में कहा कि लोक सभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी छाती चौड़ी कर के आते थे, अब उनके कंधे झुक गए हैं। इस बार उन्होंने संसद में घुसने से पहले संविधान माथे पर लगाया और फिर अंदर गए।