नई दिल्ली, 25 अप्रैल। सरकार में आते ही किसानों का कर्ज माफ करेंगे । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक चुनाव रैली में यह एलान किया।
भारत के इतिहास में यह पहला चुनाव है जब किसी राजनीतिक दल ने सीधे तौर पर देश के ‘संविधान पर हमला’ किया है!
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिंदुस्तान में करोड़ों लखपति बनाएगी और मोदी जी जानते हैं कि इलेक्शन उनके हाथ से निकल गया है।
राहुल ने एक चुनाव रैली में कहा कि नरेंद्र मोदी 20-25 लोगों के साथ मिलकर जनता की सबसे बड़ी शक्ति संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं.
संविधान सिर्फ एक किताब नहीं है, यह ‘गरीबों का हथियार’ है और कांग्रेस पार्टी के रहते दुनिया की कोई भी ताकत लोगों से यह हथियार नहीं छीन सकती।’
कांग्रेस नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी 10 साल से कह रहे थे कि वह ओबीसी हैं, लेकिन, जैसे ही मैं जातीय जनगणना की बात करता हूं तो कहते हैं- भारत में दो ही जातियां हैं, अमीर और गरीब।
उन्होंने कटाक्ष किया ‘नरेंद्र मोदी जी, अगर आप गरीबों की सूची देखेंगे तो उसमें आपको एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के लोग मिलेंगे। लेकिन, अमीरों की लिस्ट में आपको एक भी नहीं मिलेगा. इसलिए, जाति जनगणना मेरे लिए कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, यह मेरे जीवन का मिशन है।’
Follow @JansamacharNews