नई दिल्ली, 15 दिसम्बर | रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि भारतीय रेलवे अपने 1.20 लाख करोड़ पूंजीगत व्यय के लिए पूरी तरह से कैशलेस हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी निविदाएं ई-निविदा के जरिए उपलब्ध होंगी। यहां ईईपीसी इंडिया के सदस्यों को मंगलवार शाम संबोधित करते हुए प्रभु ने कहा, “रेलवे का इस साल 1.20 लाख करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय रहा और सभी ठेके ई-निविदाओं के जरिए उपलब्ध होंगे। यहां तक कि अंतिम उपभोक्ताओं और विक्रेताओं को भी कैशलेस माध्यमों जैसे ई-वालेट के इस्तेमाल की जानकारी दी जा रही है।”
प्रभु ने निर्यातकों को सलाह दी कि वे अपनी पूरी ‘मूल्य श्रृंखला’ को डिजिटल माध्यम से जोड़े और वैश्विक बाजार में अधिक प्रतिस्पर्धी बनें।
प्रभु ने कहा, “अपनी अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम से भारत ऐसा करने वाला दुनिया की पहली बड़ी अर्थव्यवस्था हो जाएगा।”
सरकार के 8 नवंबर 2016 के नोटबंदी के फैसले की सराहना करते हुए प्रभु ने कहा, “मुश्किलों के दिन ज्यादा समय तक नहीं रहेंगे।”–आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews