लखनऊ/गोंडा, 7 नवम्बर | उत्तर प्रदेश में गाजीपुर से सांसद एवं केंद्रीय संचार एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि अब रेलवे के हर क्षेत्र में काम हो रहा है जबकि पहले की सरकारों में ऐसा नही था। भूतपूर्व सरकारों में सिर्फ रेलवे मंत्री के क्षेत्र में ही विकास का काम होता था।
रेल राज्य मंत्री ने सोमवार को गोंडा का दौरा किया और वहां चल रहे विकास के कामों का जायजा लिया।
सिन्हा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने पिछली सरकारों की उस व्यवस्था को बदला है, जिसमें रेलवे का विकास सिर्फ मंत्रियों के क्षेत्र में होता था। उन्होंने कहा कि हमने देश के हर कोने से रेलवे को जोड़ने का काम किया है। हमने पिछड़े इलाकों में रेलवे का विस्तार किया है।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बलरामपुर जिले के उतरौला को रेल से जोड़ने के 217 करोड़ के प्रोजेक्ट के बारे में बताया कि सर्वेक्षण का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही काम भी शुरू हो जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड 2017 तक एक लाख गांवों को हाईस्पीड इंटरनेट से जोड़ देगा।
पहले चरण में इसका लाभ गोंडा और बलरामपुर के चार-चार ब्लॉकों को भी मिलेगा। इसके बाद मार्च 2018 तक प्रदेश डेढ़ लाख और गांव हाईस्पीड इंटरनेट से जोड़े जाएंगे।
उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा का मुख्यमंत्री उम्मीदवार न होने के बारे में कहा कि यूपी में भाजपा के पास एक-दो नहीं, दस-बारह चेहरे हैं। उचित समय पर लोगों को पता भी चल जाएगा। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews