राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से जयपुर (Jaipur) में आज 18 दिसंबर,2019 को जवाहर कला केन्द्र में आयोजित प्रदर्शनी में ऑनलाइन वैश्विक निबंध प्रतियोगिता (Online Global Essay Competition) का पोस्टर (Poster) जारी किया गया।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने इस पोस्टर को जारी किया, जिसमें प्रतियोगिता के संबंध पूरी जानकारी दी गई है।
ऑनलाइन वैश्विक निबंध प्रतियोगिता (Online Global Essay Competition) प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ 3 निबन्धकारों को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा।
ऑनलाइन वैश्विक निबंध प्रतियोगिता (Online Global Essay Competition) में प्रथम पुरस्कार (First prize) में 1000 डॉलर ( One thousand dollar) की राशि द्वितीय पुरस्कार में 700 डॉलर की राशि तथा तृतीय पुरस्कार में 500 डॉलर राशि विजेताओं को दी जाएगी।
इसी प्रकार 100-100 डॉलर राशि के 11 सात्वंना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि ’भारत मे सुदृढ़ लोकतंत्र की स्थापना में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर का योगदान’ विषय पर ऑनलाइन वैश्विक निबंध प्रतियोगिता (Online Global Essay Competition) का आयोजन किया गया ।
ऑनलाइन वैश्विक निबंध प्रतियोगिता (Online Global Essay Competition) में विश्व से 16 वर्ष या इससे अधिक आयु के व्यक्ति सहभागिता कर सकते हैं।
इच्छुक व्यक्ति 300 शब्दों में हिन्दी अथवा अंग्रेजी में लिखित निबन्ध 26 जनवरी 2020 तक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राजस्थान सरकार की ई-मेल आई डीः ambedkarglobalcompetition.dipr@gmail.com पर प्रेषित कर सकते हैं।
राज्य सरकार की ओर से गठित निर्णायक मण्डल सर्वश्रेष्ठ निबन्धों का चयन करेगा। निर्णायक मण्डल का निर्णय अन्तिम एवं मान्य होगा।
Follow @JansamacharNews