जयपुर, 6 सितम्बर (जस)। राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए सोमवार को राजस्थान सरकार और जेम्स एज्यूकेशन के बीच एक एमओयू हस्ताक्षर किया गया। इस समारोह में पधारे मशहूर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एक विजनरी लीडर हैं। प्रदेश में चल रहा प्रोजेक्ट गरिमा एक अच्छा प्रयास है, जिसमें सरकारी स्कूलों की बच्चियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं। उन्होंने जयपुर शहर को क्लीन सिटी बताते हुए इस दिशा में उठाए गए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के कदमों की सराहना की।
समारोह में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि पिछले ढाई साल में प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आए हैं। राज्य सरकार विभिन्न उप समूहों, अधिकारियों, प्राचार्यों एवं शिक्षकों के साथ मिलकर राजस्थान को देश की इन्टेलेक्चुअल केपिटल बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने आह्वान किया कि इसमें सभी सहयोग करें।
राजे ने कहा कि राजस्थान सरकार ने स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दिलाने की पहल की है। गत वर्ष करीब 48 हजार छात्राओं ने यह ट्रेनिंग ली है। इस वर्ष करीब 2 लाख लडकियां सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ले रही हैं। उन्होंने स्कूली बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण में पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे सहयोग की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार यहां के युवाओं में कौशल उन्नयन कर उन्हें इस लायक बनाने के लिए प्रयासरत है कि वे दुनिया के किसी भी कोने में जाकर सफलता हासिल कर सकें।
Follow @JansamacharNews