Manan Chaturvedi

राजस्थान का पहला चाइल्ड फ्रेन्डली थाना धौलपुर में

धौलपुर , 20 जुलाई  (जनसमा)।  धौलपुर में सदर पुलिस थाने को राज्य का पहला चाइल्ड फ्रेन्डली थाना बनाया जाएगा। इस थाने की बाल संरक्षण इकाई का प्रभारी रोजाना 3 घण्टे क्षेत्र के विद्यालयों में जाकर बच्चों को पॉक्सो एक्ट, बाल श्रम निषेध कानून, बाल विवाह के नुकसान समझायेगा।

राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने यह जानकारी देते हुए आगे बताया कि  बुधवार को  इसी पुलिस थाने से राज्य में एक ओर नया प्रयोग शुरू होगा। थाने की बाल संरक्षण इकाई और महिला इकाई का एकीकरण होगा।

क्षेत्र में जो बच्चे शिक्षा से वंचित हैं, उन्हें विद्यालयों में प्रवेश  दिलवाने में मदद करेगा।  चाइल्ड सेल को गुलाबी रंग से पेन्ट किया जायेगा। इस कमरे में बच्चों के खिलौने होंगे व दीवारों को भी बच्चों की रूचि के हिसाब से चित्रित किया जायेगा।

मॉं का प्यार दिया राहुल को
शिशु गृह के निरीक्षण के दौरान चतुर्वेदी को लगा कि साढे 5 साल के बच्चे राहुल की तबीयत सही नहीं है। समाज कल्याण अधिकारी मनोज आर्य ने बताया कि चिकित्सकों ने मानसिक विमन्दित बताया है। इस पर चतुर्वेदी के ऑंसू झलक आये। उन्होंने 15 मिनट तक बच्चे की मसाज थैरेपी की, दुलारा। इस पर राहुल मुस्कुराया भी तथा कुछ इशारा किया।
राहुल को उसकी मॉं जिला अस्पताल के पालना गृह में एक पत्र के साथ छोड गयी थी। पत्र में उसने मानसिक विमन्दित बच्चे के पालन-पोषण में अपने को मजबूर बताकर उसे सरकार के हवाले करने की बात कही थी।
चतुर्वेदी ने निर्देश दिए कि बच्चे की रोज मसाज थैरेपी की जाये। इस कार्य में डॉ. राधेश्याम गर्ग भी सहायता करेंगे।  बरसों बाद  राहुल को अपनी न सही किसी दूसरे की मॉं का प्यार मिला, वह भी खुद की मॉं के प्यार से ज्यादा। उन्होंने शिशु गृह में रह रहे दूसरे  बच्चे हैपी को गोद में खिलाया और दुलार दिया।