Adil Rashid of England celebrates the wicket of Virat Kohli during the Day-4 of the first test cricket match between India and England in Rajkot

राजकोट टेस्ट : भारत को आखिरी सत्र में चाहिए 261 रन, 8 विकेट शेष

राजकोट, 13 नवंबर | इंग्लैंड के खिलाफ सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन रविवार को चौथी पारी में मिले 310 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने चायकाल तक दो विकेट खोकर 49 रन बना लिए हैं। भारत को मैच के आखिरी सत्र में जीत के लिए जहां अभी भी 261 रनों की जरूरत है, वहीं इंग्लैंड को जीत के लिए भारत के शेष आठ विकेट चटकाने होंगे।

भारत अपनी दूसरी पारी में गौतम गंभीर और चेतेश्वर पुजारा (18) के विकेट गंवा चुका है। गंभीर खाता खोले बगैर पारी के दूसरे ही ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद जोए रूट को थमा बैठे, वहीं पहली पारी में शतक लगाने वाले पुजारा 47 के कुल योग पर आदिल राशिद की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए।

सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 29 और कप्तान विराट कोहली दो रन बनाकर नाबाद हैं। भारतीय टीम की पूरी कोशिश अब पूरे दिन खेलते हुए मैच ड्रॉ कराने की होगी।

इससे पहले मैच के पांचवें दिन भोजनकाल के ठीक बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 260 रन बनाकर घोषित कर दी और भारत के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 310 रनों का लक्ष्य रखा।

कप्तान एलिस्टर कुक (130) का विकेट गिरते ही इंग्लैंड ने अपनी पारी घोषित की। कुक का विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिया। रवींद्र जडेजा ने उनका कैच लपका।

बिना विकेट गंवाए 114 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी इंग्लिश टीम की पारी को कप्तान कुक ने पदार्पण मैच खेल रहे हसीब हमीद (82) के साथ सधे अंदाज में आगे बढ़ाना शुरू किया। दोनों बल्लेबाजों ने रविवार को टीम के स्कोर में 66 रनों का और इजाफा किया।

भारत को पहली सफलता हासिल करने में रविवार को करीब 22 ओवरों का इंतजार करना पड़ा। अमित मिश्रा ने 180 के कुल योग पर अपनी ही गेंद पर हमीद का कैच लपका। मिश्रा ने अगले ही ओवर में जोए रूट (4) को चलता कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।

इंग्लैंड ने पहली पारी में रूट (124), मोइन अली (117) और स्टोक्स (128) की शतकीय पारियों की बदौलत 537 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारत ने भी मुरली विजय (126), चेतेश्वर पुजारा (124) और रविचंद्रन अश्विन (70) की बेहतरीन बल्लेबाजी बदौलत पहली पारी में 488 रन बनाए।               –आईएएनएस

(फाइल फोटो)