नई दिल्ली, 30 जुलाई| केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को असम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए रवाना हो गए। राजनाथ ने ट्वीट कर बताया, “असम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए नई दिल्ली से गुवाहाटी के लिए रवाना हो रहा हूं।”
असम के 21 जिलों में बाढ़ की वजह से 20 लोगों की मौत हो गई और 17 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं।
राजनाथ सिंह बाढ़ प्रभावित नागौन, मोरीगांव और काजीरंगा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
वह मोरीगांव जिले में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए बनाए गए भगतगांव शिविर का भी दौरा करेंगे और शनिवार शाम को दिल्ली लौटने से पहले मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और अन्य सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। –आईएएनएस
फाइल फोटो
Follow @JansamacharNews