राजनाथ ने असम को पर्याप्त सहायता का आश्वासन दिया

गुवाहाटी, 30 जुलाई| केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे पूर्वोत्तर राज्य असम को पर्याप्त सहायता का आश्वासन देते हुए शनिवार को कहा कि राज्य सरकार की मांगों पर केंद्र सरकार जल्द फैसला लेगी। बाढ़ के कारण असम में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों लोग विस्थापित हुए हैं।

फोटो: राजनाथ सिंह 30 जुलाई 2016 को असम के मोरीगांव जिले में एक बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए। इस अवसर पर पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोकशिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ.जितेन्द्र सिंह भी उपस्थित हैं।

दिन की शुरुआत में असम पहुंचे गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।

उन्होंने मोरीगांव जिले में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए स्थापित भगतगांव शिविर का भी दौरा किया।

बाद में राजनाथ ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य के कम से कम 28 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं।

राजनाथ ने कहा, “मुझे जानकारी मिली है कि असम में बाढ़ के कारण बीते एक सप्ताह में लगभग 26 लोगों की मौत हुई है और राज्य सरकार ने पीड़ितों के परिजनों के लिए चार लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है।”

उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार असम सरकार को हर तरह की सहायता मुहैया कराएगी। बाढ़ प्रभावित इलाकों में व्यवस्था करने के लिए मैंने असम के मुख्यमंत्री व उनके राज्य के अधिकारियों को बधाई दी है।”

गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्य सरकार से राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से पर्याप्त मात्रा में धन का इस्तेमाल करने के लिए कहा था।

बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए उन्होंने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) तथा सेना के कार्यो की प्रशंसा की।

–आईएएनएस