Rajya Sabha

जम्मू कश्मीर में अनुच्‍छेद 370 को समाप्त करने का प्रस्ताव स्वीकार

Rajya sabhaराज्यसभा (Rajya Sabha) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu -and Kashmir) में सालों से लागू अनुच्‍छेद 370 (Article 370) को समाप्त करने से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।।

इससे संबंधित संकल्‍पों को सोमवार 5 अगस्त,2019 को राज्‍यसभा (Rajya Sabha) ने पारित कर दिया।

सरकार ने जम्‍मू-कश्‍मीर को विशेष दर्जा देने संबंधी संविधान के अनुच्‍छेद 370 को समाप्‍त करने की घोषणा की है।

विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए राज्‍यसभा (Rajya Sabha)  में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अनुच्‍छेद 370  समाप्‍त किए जाने से जम्‍मू-कश्‍मीर में समाज के सभी वर्गो को लाभ होगा, राज्‍य का विकास होगा और आंतकवाद पर अंकुश लगेगा।

अमित शाह ंने जम्‍मू- कश्‍मीर को देश का सबसे विकसित राज्‍य बनाने के लिए लोगों से पांच वर्ष का समय मांगा।

अमित शाह ने कहा कि अनुच्‍छेद 370 सभी बुराईयों, भ्रष्‍टाचार, और गरीबी की जड़ है और घाटी में आंतकवाद का मुख्‍य कारण भी है।

गृहमंत्री ने आश्‍वासन दिया कि घाटी में स्थिति सामान्‍य होने के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर यथा शीघ्र केंद्र शासित प्रदेश से पूर्ण राज्‍य बन जाएगा।

उन्‍होंने कहा कि पिछले दो दशकों में राज्‍य में 41 हजार से अधिक लोग मारे गए।