पानी जमा देने वाले ठंडे तापमान के बावजूद अमरीका के शिकागो (Chicago) शहर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act (CAA)) के समर्थन में भारतीय मूल के अमरीकियों(Indian american) ने एक रैली(Rally ) निकाली।
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा पारित नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act ) के समर्थन में भारतीय मूल के 300 अमेरिकी नागरिक रैली(Rally ) में शामिल हुए।
-शून्य तापमान में रैली में शामिल भारतीय मूल के अमेरिकी (Indian american) शनिवार को शहर शिकागो में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के समर्थन में हाथ में तख्तियाँ और बैनर लिए हुए थे।
फोटो साभार आकाशवाणी ट्विटर अकांउट
रैली के दौरान कई सामुदायिक नेताओं ने भी लोगों से सीएए के संबंध में बातचीत की।
नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act ) के अनुसार, हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के सदस्य जो पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हैं, उन्हें 31 दिसंबर, 2014 तक धार्मिक उत्पीड़न के बाद भारतीय नागरिकता मिल जाएगी।
Follow @JansamacharNews