Rana Kapoor

राणा कपूर अदालत के आदेश से 11 मार्च तक ईडी की हिरासत में

यस बैंक (Yes Bank) के संस्थापक और सीईओ राणा कपूर (Rana Kapoor) अदालत के आदेश से 11 मार्च तक ईडी की हिरासत में रहेंगे।

राणा कपूर (Rana Kapoor) को केंद्रीय जांच ब्यूरो,  सीबीआई ने भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है।

TV image :  Rana Kapoor

राणा कपूर (Rana Kapoor) को रविवार 8 मार्च, 2020 को मुंबई में तडके गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया । अदालत ने राणा कपूर को 11 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

यस बैंक के संस्‍थापक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी राणा कपूर(Rana Kapoor) , दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल), उसके प्रोमोटर कपिल वधावन और डॉयट अर्बन वेंचर्स (इंडिया) लिमिटेड के खिलाफ आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी में मामला दर्ज किया है।