रांची, 17 मार्च| झारखंड क्रिकेट संघ स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया की पहली पारी 451 रनों पर समेट दी। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए कुल 137.3 ओवरों का सामना किया। कप्तान स्टीवन स्मिथ ने सबसे अधिक नाबाद 178 रन बनाए जबकि ग्लैन मैक्सवेल ने 104 रनों की पारी खेली।
स्मिथ ने इस सीरीज में दूसरा शतक लगाते हुए 361 गेंदों का सामना कर 17 चौके लगाए। इसके अलावा मैट रेनशॉ ने 44, मैथ्यू वेड ने 37 और स्टीव ओकीफ ने 25 रनों का योगदान दिया।
भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 124 रन खर्च करते हुए पांच सफलता हासिल की जबकि उमेश यादव को तीन सफलता मिली। रविचंद्रन अश्विन को एक सफलता मिली।
चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर चल रही हैं। आस्ट्रेलिया ने पुणे में जीत के साथ बढ़त हासिल की थी जबकि भारत ने बेंगलुरू में जीत हासिल करते हुए बराबरी की थी। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews