मुंबई, 16 अगस्त | अभिनेत्री रवीना टंडन को बच्चियों के सशक्तिकरण की दिशा में उनके योगदान के लिए सैन फ्रांसिस्को के सिलिकॉन वैली में आयोजित फेस्टिवल ऑफ ग्लोब (एफओजी) में सम्मानित किया गया। एफओजी एक वार्षिक आयोजन है, जिसे फिल्म कला, प्रदर्शन कला, दृश्यव्य कला और लोक कला के माध्यम से वैश्विक संस्कृतियों और समुदायों को सशक्त व एकीकृत करने लिए आयोजित किया जाता है।
अभिनेत्री, निर्माता, स्तंभकार और पूर्व मॉडल, रवीना ने 21 साल की उम्र में दो लड़कियों को गोद लिया था। वह मातृत्व और महिलाओं के अधिकारों के साथ जुड़ी कई पहलों में सक्रिय रूप से शामिल हैं।
रवीना ने कहा, “इस प्रकार के पुरस्कार से मुझे बहुत खुशी होती है। मुझे गर्व है कि मैं फेस्टिवल ऑफ ग्लोब के साथ यौन अपराधों के खिलाफ उनकी लड़ाई और युवाओं को सशक्त बनाने के अभियान में उनके साथ जुड़ सकी हूं।”
रवीना की अगली फिल्म अस्तर सैयद की ‘द मदर’ है, जिसका लेखन और निर्माण माइकल पेलिको ने किया है । –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews