राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती स्पर्धा में पदक जीतने वाले रवि बारोड़ और सुश्री रानी राणा को एक-एक लाख रूपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी जाएगी तथा नौकरी देने पर भी विचार किया जायेगा।
यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 18 नवंबर को इन्दौर में चार दिवसीय राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती स्पर्धा के समापन समारोह में की।
चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिये लगातार कारगर प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने ओलम्पियन पहलवान सुशील कुमार, सुश्री साक्षी मलिक, राष्ट्रीय स्पर्धा में पदक जीतने वाले रवि बारोड़ और सुश्री रानी राणा का स्वागत किया। मध्यप्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष डॉ.मोहन यादव ने स्पर्धा के लिये राज्य सरकार द्वारा दिये गये सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया।
Follow @JansamacharNews