मुंबई, 10 अगस्त | भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गर्वनर रघुराम राजन ने मंगलवार को आम जनता को केंद्रीय बैंक की तरफ से मौद्रिक पुरस्कार मिलने संबंधी फर्जी ईमेल से सावधान रहने की सलाह दी। राजन ने यहां नीतिगत दरों को लेकर हुई पत्रकार वार्ता के बाद कहा, “अगर आपको मेरी तरफ से या भविष्य के किसी गर्वनर की तरफ से कोई ईमेल मिलता है, जिसमें बहुत बड़ी रकम जैसे 50 लाख रुपये देने की बात कही गई हो, लेकिन उसके लिए आपको किसी बैंक अकाउंट में रुपये जमा कराने को कहा जाए तो सावधान हो जाएं और उस ईमेल को डिलीट कर दें।”
उन्होंने आगे कहा, “इसकी सच्चाई यह है कि ऐसे ईमेल कभी मेरी तरफ से नहीं भेजे जाते और आरबीआई कभी आम जनता को सीधे कोई रकम नहीं देती है, भले ही हम खूब सारा नोट छापते हैं।”
राजन ने नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है और पिछले स्तर पर ही ब्याज दरों को बरकरार रखा है। उन्होंने साल भर तक चलने वाले एक लोक जागरूकता एवं उपभोक्ता संरक्षण अभियान के शुरुआत की घोषणा भी की। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews