गुवाहाटी, 27 जुलाई | ‘हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड’ और ‘तलाश : द आंसर लाइज विद इन’ जैसी फिल्में बना चुकीं बॉलीवुड निर्देशक रीमा कागती का मानना है कि विविधता के मामले में हिंदी सिनेमा हॉलीवुड से बेहतर काम कर रहा है। हॉलीवुड में नस्लीय और लैंगिक विविधता के मुद्दे गरमाते रहे हैं और कई मशहूर हस्तियों ने महिलाओं की भूमिका और वेतन में विविधता पर अपने विचार प्रकट किए हैं।
कागती ने कहा, “बॉलीवुड में अब फिल्मों में विविधता लाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन निर्माताओं को अपनी लागत वसूलने के बारे में भी सोचना पड़ता है, जिसके कारण प्रियंका चोपड़ा जैसी सुपरस्टार को मैरी कॉम की भूमिका दी जाती है।”
उन्होंने कहा, “हालांकि मुझे लगता है कि विविधता के मामले मे हम हॉलीवुड से काफी बेहतर कर रहे हैं।”
कागती 22-24 जुलाई को हुए ‘ब्रह्मपुत्र वैली फिल्म फेस्टिवल (बीवीएफएफ)’ के चौथे संस्करण में ‘राइज ऑफ बॉलीवुड : चेन्नई एक्सप्रेस टू मैरी कॉम’ पर पैनल चर्चा में सदस्य थीं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews