Refinery

राजस्थान के पचपदरा में रिफाइनरी परियोजना का काम तेजी से जारी

Refinery

पचपदरा रिफाइनरी परियोजना के अधिकारियों की जयपुर में 21 जून 2019 को मुख्यमंत्री गहलोत के साथ बैठक

राजस्थान के बाड़मेर जिले के पचपदरा में स्थापित की जा रही  एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी (Refinery) तथा  पेट्रो केमिकल कॉम्प्लेक्स (Petro chemical complex) का काम तेजी से चल रहा है और इसके 4 वर्ष की तय समय सीमा में पूरा हो जाने की संभावना है।

रिफाइनरी परियोजना  (Refinery Project) में  एक ग्रीनफील्ड 9 एमएमटीपीए रिफाइनरी सह पेट्रो रासायनिक परिसर  (Greenfield 9 MMTPA refinery cum Petro chemical complex ) की स्थापना शामिल है।

यह रिफाइनरी (Refinery) राजस्थान की सबसे महत्वपूर्ण परियोजना है।

इस रिफाइनरी  (Refinery)  परियोजना को अक्टूबर 2022 तक पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी ( Refinery)  लिमिटेड (एचआरआरएल) को 18 सितंबर, 2013 को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) और राजस्थान सरकार (जीओआर) के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में क्रमशः 74% और 26% की भागीदारी के साथ  स्थापित किया गया था।

राजस्थान सरकार का अनुमान है कि इस रिफाइनरी  के निर्माण से करीब 40 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रूप से एवं करीब 60 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।

एचपीसीएल के सीएमडी एम.के सुराणा ने बुधवार को जयपुर में  रिफाइनरी (Refinery) ) की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि रिफाइनरी  के निर्माण कार्यों के लिए अब तक करीब 10 हजार करोड़ रूपये के टेंडर जारी हो चुके हैं और1 हजार 348 करोड़ रूपये खर्च भी किए जा चुके हैं।

रिफाइनरी (Refinery) की प्रगति के काम का लेखाजोखा निम्न प्रकार है :

  • रिफाइनरी की आंतरिक सड़कों और बिटुमिन कॉरपेट का काम पूरा हो चुका है।
  • करीब 27 किलोमीटर की चारदीवारी में से 20 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है।
  • सभी 12 लाइसेंस यूनिट के लैटर ऑफ एक्सपटेंस जारी होने के साथ ही 9 लाइसेंस यूनिट के बेसिक डिजाइन इंजीनियरिेंग पैकेज का काम भी पूरा हो गया है।
  • साथ ही 5 लाइसेंस यूनिट के इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट कन्स्ट्रक्शन एण्ड कमिशनिंग कॉन्ट्रेक्ट की एनआईटी जारी कर दी गई है।