मेवाड़ को दक्षिण भारत से जोडने के लिये उदयपुर से चेन्नई के बीच नियमित विमान सेवा शुरू होगई है। चित्तौडगढ़ सांसद तथा महाराणा प्रताप हवाई अड्डा की सलाहकार समिति के अध्यक्ष सी.पी.जोशी ने बताया की गुरूवार को इंडिगो एयरलाईन की 6ई442 विमान चेन्नई से उदयपुर के लिये पंहुचा।
यह हवाई सेवा उदयपुर को दक्षिण भारत के चेन्नई से जोड़ रही है, इससे उदयपुर तथा चैन्नई के बीच व्यापार तथा पर्यटन के नये आयाम स्थापित होगें।
इस नई हवाई उड़ान के लिये सांसद जोशी ने उड्डयन मंत्री से उदयपुर से बेंगलोर के लिये भी नियमित उड़ान को शीघ्र प्रारंभ करने के लिए निवेदन किया है।
Follow @JansamacharNews