15 हजार 100 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
उदयपुर, 29 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 15 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट राजस्थान के भाग्य के दरवाजे खोल देंगे। उन्होंने कहा कि 5 हजार 600 करोड़ के प्रोजेक्ट मात्र 3 साल में पूरे करके हमारी सरकार ने इसका लोकार्पण भी कर दिया। आने वाले दिनों में 9500 करोड़ के नेशनल हाइवे के काम अकेले राजस्थान में होंगे।
उन्होंने कहा कि अक्सर योजनाएं शुरू हो जाती है लेकिन उनके अटकने से उनकी लागत बढ़ती जाती है लेकिन अब ऎसा नहीं होगा। हम जो योजनाएं शुरू करेंगे उन्हें समय पर पूरा भी करेंगे।
उदयपुर के खेल गांव में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री ने एक साथ इतने विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास को राजस्थान के इतिहास की अद्भुत घटना बताया और कहा कि जो शिलान्यास आज हुए हैं वे कार्य निर्धारित समय में पूरे होंगे जिसमें राजस्थान की कायापलट होकर रहेगी।
प्रधानमंत्री ने कोटा में चम्बल नदी पर बने 6 लेन केबल हैंगिंग ब्रिज, गोमती चौराहा से उदयपुर 4 लेन, राजसमंद-भीलवाड़ा 4 लेन सहित राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल 5 हजार 610 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
समारोह में प्रधानमंत्री ने 1668 करोड़ की लागत से बनने वाले जयपुर के रिंग रोड, 1249 करोड़ रुपये की लागत के बर-बिलाड़ा-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के 4 लेन कार्य सहित 9 हजार 490 करोड़ की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।
संकट की घड़ी में केन्द्र प्रदेशवासियों के साथ
मोदी ने कहा कि राजस्थान में पिछले दिनों बाढ़ के कारण जो नुकसान हुआ है उसका प्रतिवेदन राज्य सरकार ने केन्द्र को भेजा है। एक उच्च स्तरीय कमेटी राज्य का दौरा कर चुकी है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि संकट की इस घड़ी में भारत सरकार प्रदेशवासियों के साथ है।
टूरिज्म राजस्थान की ताकत
प्रधानमंत्री ने टूरिज्म को राजस्थान की एक बड़ी ताकत बताते हुए कहा कि राजस्थान के हर कोने में पर्यटकों को आकर्षित करने की नैसर्गिक क्षमता है। दुनिया का हर पर्यटक झीलों की नगरी उदयपुर, धार्मिक नगरी पुष्कर और जैसलमेर के धोरों को देखने आता है। यहां श्रीनाथ जी और एकलिंग जी की कृपा बरसती है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में सड़कों का जो जाल बिछ रहा है उसका सीधा फायदा यहां के पर्यटन को मिलेगा और इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। प्रधानमंत्री ने वीरभूमि मेवाड़ के महानायकों वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप, भक्तिमती मीरा बाई, झाला मान, भामाशाह, हकीम खां सूर, पन्नाधाय, पाथल और पीथल को नमन किया।
केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राजस्थान में बीते तीन साल में नेशनल हाइवे से संबंधित जितने काम हुए हैं उतने 50 सालों में भी नहीं हुए थे। प्रदेश में पहले मात्र 35 राष्ट्रीय राजमार्ग थे जो अब दोगुने से भी अधिक बढ़कर 85 हो गए हैं। पिछले तीन सालों में हमने 10 हजार 430 करोड़ रुपये की 44 बड़ी परियोजनाओं का काम पूरा किया है।
उन्होंने कहा कि जयपुर-दिल्ली हाइवे का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है बाकी काम 6 माह में पूरा हो जाएगा।
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राजस्थान के विकास में आगे बढ़कर सहयोग करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार एक नये भारत का निर्माण कर रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में शिक्षा के वातावरण को बदला है।राजस्थान के सड़क तंत्र को मजबूत करने में सहयोग के लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया।
उदयपुर से दिल्ली लौटते समय मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राज्यपाल श्री कल्याण सिंह के साथ महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विदाई दी। श्रीमती राजे ने प्रधानमंत्री को विदाई से पूर्व वन्यजीव विशेषज्ञ पीटर वोहलिबेन की लिखी ‘द हिडन लाइफ ऑफ ट्रीज‘ पुस्तक भेंट की।
Follow @JansamacharNews