रिलायंस कम्यूनिकेशन का एप से एप कॉलिंग फीचर शुरू

नई दिल्ली, 30 अगस्त | कॉल ड्रॉप के मुद्दे से निपटने के लिए रिलायंस कम्यूनिकेशन ने मंगलवार को दिल्ली एनसीआर के उपभोक्ताओं के लिए 4जी एप से एप कॉलिंग सेवा शुरू की और इसकी शुरुआती कीमत 300 मिनट के लिए एक रुपये रखी गई है, जिसकी वैधता 30 दिन की है। इस सेवा का नाम ‘कॉल ड्रॉप से छुटकारा’ रखा गया है।

रिलायंस कम्यूनिकेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (उपभोक्ता व्यापार) गुरदीप सिंह ने कहा, “हम चाहते हैं कि दिल्ली के लोग डेटा के माध्यम से बात करें। दिल्ली एनसीआर को भारत में पहली बार एप से एप कॉलिंग फीचर मिला है। यह 30 दिनों के लिए वैध होगा तथा इसमें केवल एक रुपये में 30 मिनट का टॉक टाइम मिलेगा।”    –आईएएनएस