Maneka Sanjay Gandhi

कार्य स्‍थल पर यौन उत्‍पीड़न की शिकायत पोर्टल पर दर्ज करें

e-Boxनई दिल्ली,24 जुलाई (जनसमा)।  केंद्रीय महिला और बाल विकास श्रीमती मेनका संजय गांधी ने नई दिल्‍ली में कार्य स्‍थल पर यौन उत्‍पीड़न से संबंधित शिकायतें दर्ज करने के लिए यौन उत्‍पीड़न इलेक्‍ट्रॉनिक -बॉक्‍स (एसएचई-बॉक्‍स) शीर्षक वाली एक ऑनलाइन शिकायत प्रबंधन व्‍यवस्‍था का आरंभ किया।

फिलहाल यह सुविधा केंद्र सरकार के कर्मचारियों को उपलब्‍ध कराई जा रही है। लेकिन जल्‍द ही इस पोर्टल के दायरे में निजी क्षेत्र में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को भी शामिल किया जाएगा।

यह शिकायत प्रबंधन व्‍यवस्‍था कार्य स्‍थल पर महिलाओं का यौन उत्‍पीड़न (निवारण, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 का प्रभावी कार्यान्‍वयन सुनिश्चित करने के लिए विकसित की गई है।

नीचे दिए गए लिंक के माध्‍यम से शी-बॉक्‍स पोर्टल तक पहुंच बनाई जा सकती है: http://www.wcd-sh.nic.in/

यह पोर्टल केंद्र सरकार (केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्‍वायत्‍त निकायों, संस्‍थाओं आदि ) के किसी भी कार्यालय में काम करने वाली या वहां जाने वाली महिलाओं को – उक्‍त अधिनियम के अंतर्गत कार्य स्‍थल पर यौन उत्‍पीड़न से संबंधित शिकायतें दर्ज करने का मंच उपलब्‍ध कराने की दिशा में की गई एक पहल है।

जो महिलाएं इस अधिनियम के अंतर्गत आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) के समक्ष पहले ही लिखित शिकायत दर्ज करा चुकी हैं, वे भी इस पोर्टल के माध्‍यम से अपनी शिकायत दर्ज कर सकती हैं।

इस पोर्टल के प्रारंभ के अवसर पर श्रीमती मेनका संजय गांधी ने कहा कि हालांकि, फिलहाल यह सुविधा केंद्र सरकार के कर्मचारियों को उपलब्‍ध कराई जा रही है। लेकिन जल्‍द ही इस पोर्टल के दायरे में निजी क्षेत्र में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को भी शामिल किया जाएगा।

कानून के बारे में देशभर के संगठित और असंगठित क्षेत्र में जागरूकता फैलाने के लिए महिला और बाल विकास मंत्रालय ने महिलाओं के यौन उत्‍पीड़न से संबंधित कानून के संबंध में क्षमता निर्माण कार्यक्रम अर्थात प्रशिक्षण, कार्यशालाएं आदि उपलब्‍ध कराने वाली 29 संसाधन संस्‍थाओं के समूह की पहचान की है। इन संस्‍थाओं की सूची नीचे दिए गए लिंक पर उपलब्‍ध है:

http://wcd.nic.in/act/recommended-panel-institutes-or-organizations-under-sexual-harassment-women-workplace

महिलाओं का यौन उत्‍पीड़न (निवारण, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 से संबंधित कानून के बारे में प्रशिक्षण कार्यशाला के मॉड्यूल का लिंक : http://wcd.nic.in/act/training-module-two-day-workshop-sexual-harassment-women-workplace-prevention-prohibition-and

एसएचई-बॉक्‍स पैनल में शामिल की गई इन संस्‍थानों/ संगठनों को अपनी क्षमता निर्माण गतिविधियों को मंत्रालय के साथ साझा करने का मंच उपलब्‍ध कराएगा, जो बदले में पैनल में शामिल किए गए देश भर में इन संस्‍थानों/ संगठनों की गतिविधियों की निगरानी में समर्थ हो सकेगा। अब तक प्राप्‍त रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले 5 महीनों में पैनल में शामिल इन संस्‍थानों/ संगठनों/ कम्‍पनियों ने 35 क्षमता निर्माण आयोजन किये हैं, जिनमें लगभग 1700 लोगों ने भाग लिया।