राजस्थान के अलवर और अजमेर संसदीय क्षेत्र तथा मांडलगढ़ विधानसभा के लिए मतगणना 1 फरवरी को की जाएगी और 3 फरवरी तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिये जाएंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने राज्य के दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव से अंतिम आंकड़े जारी करते हुए जयपुर में मंगलवार को बताया कि अलवर और अजमेर संसदीय क्षेत्रों को मिलाकर जहां 63.77 प्रतिशत कुल मतदान हुआ, वहीं मांडलगढ़ विधानसभा में 78.68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
भगत ने बताया कि अजमेर संसदीय क्षेत्र में कुल 65.59 प्रतिशत मतदान हुआ। क्षेत्र में 18 लाख 40 हजार 657 मतदाताओं में से 12 लाख 7 हजार 255 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसमें से 6 लाख 34 हजार 965 पुरुष और 5 लाख 72 हजार 290 महिला मतदाता रहीं।
पुरुषों का मतदान प्रतिशत जहां 67.46 रहा वहीं महिलाओं ने 63.63 प्रतिशत मतदान किया। इसी तरह 2 लाख 4 हजार 417 मतदाताओं ने इपिक कार्ड को पहचान बताकर मतदान किया तो 8 लाख 87 हजार 163 मतदाताओं ने वोटर स्लिप से मतदान किया। वहीं एक लाख 15 हजार 675 मतदाताओं ने अन्य दस्तावेजों से वोट डाले। 22 अन्य श्रेणी के मतदाताओं ने भी वोट डाले। 7 नेत्रहीन मतदाताओं ब्रेल लिपि से अकेले आकर मतदान किया, वहीं 398 ने किसी सहभागी के साथ आकर मतदान किया। इस दौरान 132 टेंडर वोट भी डाले गए। अजमेर चुनाव में 1939 ईवीएम यूनिट्स को काम लिया गया।
इसी तरह अलवर में कुल 61.93 प्रतिशत मतदान हुआ। क्षेत्र में 18 लाख 18 हजार 713 मतदाताओं में से 11 लाख 26 हजार 286 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसमें से 6 लाख 15 हजार 630 पुरुष और 5 लाख 10 हजार 656 महिला मतदाता रहीं।
पुरुषों का मतदान प्रतिशत जहां 64.01 रहा वहीं महिलाओं ने 59.59 प्रतिशत मतदान किया।
इसी तरह 2 लाख 40 हजार 682 मतदाताओं ने इपिक कार्ड को पहचान बताकर मतदान किया तो 7 लाख 69 हजार 401 मतदाताओं ने वोटर स्लिप से मतदान किया। वहीं 1 लाख 16 हजार 203 मतदाताओं ने अन्य दस्तावेजों से वोट डाले। 65 अन्य श्रेणी के मतदाताओं ने भी वोट डाले। 4 नेत्रहीन मतदाताओं ने ब्रेल लिपि से अकेले आकर मतदान किया, वहीं 79 ने किसी सहभागी के साथ आकर मतदान किया। इस दौरान 02 टेंडर वोट भी डाले गए। अलवर चुनाव में 2010 ईवीएम यूनिट्स को काम लिया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया इसी तरह भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में कुल 78.68 प्रतिशत मतदान हुआ। क्षेत्र में 02 लाख 31 हजार 218 मतदाताओं में से एक लाख 81 हजार 923 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसमें से 94 हजार 370 पुरुष और 87 हजार 553 महिला मतदाता रहीं।
पुरुषों का मतदान प्रतिशत जहां 80.17 रहा वहीं महिलाओं ने 77.14 प्रतिशत मतदान किया।
इसी तरह 16 हजार 956 मतदाताओं ने इपिक कार्ड को पहचान बताकर मतदान किया तो एक लाख 47 हजार 279 मतदाताओं ने वोटर स्लिप से मतदान किया। वहीं 17 हजार 688 मतदाताओं ने अन्य दस्तावेजों से वोट डाले। 6 अन्य श्रेणी मतदाताओं ने भी वोट डाले। 5 नेत्रहीन मतदाताओं ब्रेल लिपि के माध्यम से अकेले आकर मतदान किया, वहीं 177 ने किसी सहभागी के साथ आकर मतदान किया। इस दौरान 10 टेंडर वोट भी डाले गए। मांडलगढ़ के चुनाव में 283 ईवीएम यूनिट्स को काम लिया गया।
उन्होंने कहा कि पूरे उप चुनाव में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान पूर्ण रूप से शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।
Follow @JansamacharNews