सेंट पीटर्सबर्ग (अमेरिका), 17 मार्च | महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) के प्रमुख स्टीव सिमोन का टेनिस प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिलने के नियम की समीक्षा की जा सकती है। हालांकि, सिमोन का मानना है कि यह अनुचित है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सिमोन ने एक बयान में कहा कि खिलाड़ियों के करियर में कमाई उपलब्धि के नजरिए से नियम में बदलाव किया जाना अनुचित होगा।
उल्लेखनीय है कि रूस की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा अप्रैल में होने वाले पोर्श ग्रां प्री. टेनिस टूर्नामेंट से 15 माह के डोपिंग प्रतिबंध के बाद टेनिस जगत में वापसी करेंगी। ऐसे में इस नियम की समीक्षा उनकी वापसी के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।
इस वाइल्ड कार्ड प्रवेश की ब्रिटेन के स्टार खिलाड़ी एंडी मरे और डेनमार्क की कैरोलिन वोजनियाकी ने आलोचना की है। वोजनियाकी का कहना है कि शारापोवा को वाइल्ड कार्ड प्रवेश मिलना अन्य खिलाड़ियों के लिए असम्मानजनक है।
पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता शारापोवा पर प्रतिबंधित दवा ‘मेल्डोनियम’ के इस्तेमाल को लेकर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया था। लेकिन, खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) ने उन पर लगे प्रतिबंध की अवधि बाद में घटा कर 15 माह कर दी थी। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews