रियो डी जेनेरियो, 7 अगस्त | बेल्जियम के साइकिलिस्ट वैन एवरमाएट ने शनिवार को ब्राजील की मेजबानी में चल रहे ओलम्पिक खेलों-2016 में पुरुषों की साइकिलिंग रोड रेस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रियो के गर्म मौसम में एवरमाएट ने अपनी सहनशक्ति का परिचय देते हुए रेस के आखिरी किलोमीटर में तेजी दिखाई और जीत हासिल की।
एवरमाएट ने छह घंटे 10.05 मिनट में दूरी तय कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
डेनमार्क के जैकब फुगस्लैंग ने भी छह घंटे 10.05 मिनट का समय निकाला, हालांकि उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। पोलैंड के राफाल माज्का ने छह घंटे 10.10 मिनट समय के साथ कांस्य पदक हासिल किया।
रियो ओलम्पिक की रोड रेस साइकिलिंग की कुल दूरी 237.5 किलोमीटर थी। फोर्ट कोपाकाबान से शुरू होकर यहीं खत्म हुई इस रेस में कुल 144 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews