रियो डी जेनेरियो, 8 अगस्त | जमैका के दिग्गज धावक उसेन बोल्ट अपने प्रदर्शन को लेकर इतने आश्वस्त हैं कि उन्होंने अपने प्रशंसकों को उन्हें नया इतिहास रचते देखने का निमंत्रण भी दे दिया है। बोल्ट ने ट्वीट कर प्रशंसकों को उस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने का आमंत्रण दिया है।
ट्विटर पर बोल्ट के 40 लाख फॉलोअर्स हैं। जमैका के 29 वर्षीय दिग्गज धावक अपने 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर रेस के खिताबों के बचाने उतरेंगे।
बोल्ट ने बीजिंग 2008 और लंदन 2012 ओलम्पिक खेलों में ये खिताब अपने नाम किए थे। रियो ओलम्पिक में उनका एक और लक्ष्य है, वह है 200 मीटर दौड़ में विश्व रिकॉर्ड बनाना।
वेबसाइट ‘रियो 2016 डॉट कॉम’ को दिए एक विशेष साक्षात्कार में बोल्ट ने कहा था, “मेरे लिए मुख्य सूची में 200 मीटर दौड़ में विश्व रिकॉर्ड बनाना भी शामिल है। यह ओलम्पिक है और एक बहुत बड़ा मंच है। इसलिए, इसमें काफी कड़ी प्रतिद्वंद्विता होगी।”
बोल्ट अगर तीसरी बार भी इन खिताबों को अपने नाम कर लेते हैं, तो रियो ओलम्पिक खेल के इतिहास में वह पल हमेशा के लिए अमर हो जाएगा और जमैका के दिग्गज धावक इसी की ख्वाहिश में हैं और इसलिए इतने उत्साहित हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews