रियो डी जेनेरियो, 2 अगस्त | अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के 129वें सत्र का आधिकारिक रूप से आगाज हो गया है। रियो डी जेनेरियो के सिडाडे दास आर्टेस में एक समारोह के आयोजन के साथ इसकी शुरुआत हुई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सोमवार रात को उद्घाटन समारोह में दिए भाषण में आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने रियो-2016 आयोजन समिति और शहर के अधिकारियों का दुनियाभर के एथलीटों के लिए बेहतरीन व्यवस्था किए जाने पर आभार जताया।
बाक ने कहा, “अगर हम याद करें कि सभी किन परेशानियों से गुजरे हैं, तो हम ब्राजीलियाई दोस्तों को उनके प्रयासों और मेहनत के लिए सराहेंगे। उन्होंने अपने इस प्रयास से ये उपलब्धियां हासिल की है।”
आईओसी अध्यक्ष ने कहा, “इस समय जब देश आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से बंटा हुआ है, रियो डी जेनेरियो में हुआ बदलाव ऐतिहासिक है। आज यह जहां है, वह ओलम्पिक खेलों की उत्प्रेरणा के बगैर संभव नहीं हो पाता।”
इस बीच, रियो डी जेनेरियो की सरकार ने सोमवार को घोषणा करते हुए बताया कि ओलम्पिक खेलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वह अपने 10,414 सुरक्षा बलों की संख्या में 3,504 पुलिस अधिकारी की अतिरिक्त नियुक्ति करेंगे।
नए अधिकारियों के जुड़ने के साथ ओलम्पिक खेलों की सुरक्षा में तैनात कर्मियों की संख्या बढ़कर 55,000 हो जाएगी।
ओलम्पिक खेलों की शुरुआत पांच अगस्त से हो रही है, जो 21 अगस्त तक जारी रहेंगे। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews