रियो डी जेनेरियो, 8 अगस्त | स्वीडन की तैराक सारा सजोस्ट्रॉम ने यहां रियो ओलम्पिक में तैराकी स्पर्धा के 100 मीटर ‘बटरफ्लाई’ वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही सारा ने एक नया विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है। उन्होंने रविवार को हुई स्पर्धा में अपने ही 55.64 सेकंड के विश्व रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया (55.48 सेकंड) कीर्तिमान बनाया।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, सारा ने कजान में अगस्त 2015 में हुई विश्व चैम्पियनशिप में 55.64 सेकंड का विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
सारा के बाद कनाडा की पैनी ओलेक्सीयैक ने 56.46 सेकंड के साथ रजत पदक हासिल किया। वहीं, अमेरिका की डाना वोल्मेर (56.63 सेकंड) ने कांस्य पदक हासिल किया। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews