नई दिल्ली, 20 अगस्त | विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को रियो ओलम्पिक में अपना मुकाबला जीतने के बाद भी चोटिल होने के कारण बाहर हो गईं भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी। सोशल मीडिया पर सक्रिय सुषमा ने ट्विटर पर कहा कि उन्होंने पैर की चोट से गुजर रहीं विनेश से बात की।
रियो ओलम्पिक में महिलाओं की कुश्ती स्पर्धा में अपने पहले मुकाबले में शानदार जीत हासिल करने वाली विनेश फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 48 किलोग्राम भारवर्ग के 1/4 फाइनल्स मुकाबले के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गईं और उन्हें ओलम्पिक का अपना सफर यहीं रोकना पड़ा।
सुषमा ने ट्वीट किया, “डॉक्टर रुचा काशाल्कर (फिजियोथेरेपिस्ट) विनेश की देखभाल कर रही हैं। हमारी अभिलाषा जोशी लगातार उनके संपर्क में हैं।”
विनेश के पैर का एमआरआई करने के बाद चिकित्सक इस नतीजे पर आए कि उनके पैर में लिगामेंट में टीयर है लेकिन कोई फ्रेक्चर नहीं है। इस कारण वह दो सप्ताह तक मैट से दूर रहेंगी।
सुषमा सक्रिय रूप से रियो ओलम्पिक में भारतीय एथलीटों के प्रदर्शन को देख रही हैं। उन्होंने चोटिल दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को भी समर्थन देने हेतु ट्वीट किया और साथ ही भारत के लिए ब्राजील में जारी 31वें ओलम्पिक खेलों में महिलाओं के एकल वर्ग में रजत पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु को भी बधाई दी।
सुषमा ने सायना के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए ट्वीट किया, “हर भारतीय आपके जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है।”
सिंधु को जीत की बधाई देते हुए सुषमा ने ट्वीट किया, “ब्राजील में भारतीय दूतावास के अधिकारी सिंधु को देश की ओर से बधाई दे रहे हैं।”
इससे पहले भारत के लिए रियो ओलम्पिक में महिलाओं की 58 किलोग्राम कुश्ती स्पर्धा में साक्षी मलिक ने कांस्य जीतकर भारतीयों को खुशी प्रदान की। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews