रियो डी जनेरियो, 11 अगस्त | भारत की अग्रणी महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने जॉर्जिया की क्रीस्टीन इस्बुअ को हराकर अगले दौर मे कदम रख दिया है। विश्व की 12वीं वरीयता प्राप्त तीरंदाज दीपिका ने 1/32 एलीमिनेटर में अपने से ऊंची वरीय क्रीस्टीन को बुधवार को 6-4 से हराया।
दीपिका ने मुकाबले की शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा। अपने पहले प्रयास में 8 अंक हासिल करने के बाद दीपिका ने दूसरे और तीसरे प्रयास में क्रमश: 10 और 9 अंक जुटाए।
फोटो: आईएएनएस
क्रीस्टीन ने पहले प्रयास में 8,9,9 अंक जुटाए। दूसरे सेट में हालांकि जार्जियाई खिलाड़ी ने बेहतर प्रदर्शन किया3 और 10, 10 तथा 9 अंक जुटाए।
इस पर दीपिका ने भी दूसरे सेट में 10,10 तथा 9 अंक जुटाए। स्कोर दीपिका के पक्ष में 3-1 था।
दीपिका ने तीसरे सेट में बेहतरीन प्रदर्शन करेत हुए तीनों 10 प्वाइंटर्स हासिल किए। क्रीस्टीन के पास इसका जवाब न था।
क्रीस्टीन ने हालांकि चौथे सेट में 10, 9 तथा 10 अंक जुटाए जबकि दीपिका सिर्फ 9, 9, 9 अंक ही जुटा सकीं।
इसके बाद यह मुकाबला पांचवें सेट तक खिंचा। दोनों तीरंदाजों ने इस सेट में 10, 10, 9 अंक बनाए। अंक बंटे और दीपिका बाजी मारने में सफल रहीं।
Follow @JansamacharNews