रियो डी जनेरियो, 17 अगस्त | सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त मलेशिया के बैडमिंटन स्टार ली चोंग वेई रियो ओलम्पिक के 12वें दिन बुधवार को अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में पहुंच गए। बीजिंग और लंदन ओलम्पिक में रजत पदक विजेता रहे वेई लगातार तीसरी बार ओलम्पिक के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।
वेई ने रियोसेंट्रो खेल प्रांगण के पवेलियन-4 में कोर्ट-1 पर हुए मुकाबले में सातवीं विश्व वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के तिएन चेन चोऊ को सीधे गेमों में 21-9, 21-15 से हराया।
वेई ने पहले गेम में शुरू से अपना दबदबा बना लिया और पहला गेम सिर्फ 16 मिनट में जीत लिया। दूसरे गेम में जरूर तिएन चेन ने थोड़ा संघर्ष किया, लेकिन इस गेम में भी वेई को ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा और 25 मिनट के जद्दोजहद के बाद वह दूसरे गेम सहित मैच अपने नाम करने में सफल रहे।
वेई अब भारत के किदांबी श्रीकांत और चीन के लिन डैन के बीच होने वाले दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले के विजेता से सेमीफाइनल में भिड़ेंगे। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews